मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। थाना सरायलखंसी क्षेत्र अंतर्गत बढ़ुवा गोदाम फोरलेन के पास रविवार को बालू लेने बिहार जा रहा एक ट्रक सामने से आ रहे चार पहिया वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरा। हादसे के बाद ट्रक का अगला हिस्सा गड्ढे में फंस गया, जबकि पीछे का हिस्सा आधा हवा में लटक गया। इस घटना में ट्रक चालक घायल हो गया, घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार गोरखपुर से बिहार बालू लेने जा रहा ट्रक मऊ फोरलेन से गुजर रहा था। जैसे ही ट्रक बढ़ुआ गोदाम के पास पहुंचा, तभी अचानक तेज रफ्तार से एक चार पहिया वाहन सामने आ गया। टक्कर से बचने के लिए चालक ने ट्रक को एक ओर मोड़ा, लेकिन संतुलन बिगड़ने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। घटना के बाद अफरा-तफरी...