लखीसराय, जून 15 -- हलसी, एक संवाददाता। हलसी थाना की पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर वाहन को जब्त किया है ।बता दे कि बीते दिनों हुए ट्रैक्टर दुर्घटना में दो व्यक्ति की मृत्यु के बाद शुक्रवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा मोहद्दीनगर गांव पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि सड़क जाम के दौरान एक पुलिस ड्रेस में कोई पदाधिकारी थे जिन्हें हम नहीं जानते है और न उनका नाम पूछे वो बोल रहे थे कि मंत्रीजी हाथ बांध दिए है कि ट्रैक्टर चेक नहीं करना है। जिसके बाद उप मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर सख्त निर्देश देते हुए सभी ट्रैक्टर वाहन की जांच करने का आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई। जहां तेतरहाट थाना द्वारा आठ बालू लदे ट्रैक्टर वाहन को पकड़ा गया।वही हलसी थाना की पुलिस ने साढ़माफ गांव के सड...