किशनगंज, नवम्बर 28 -- पोठिया, निज संवाददाता। छतरगाछ पंचायत के अंतर्गत अठियाबाड़ी में गुरुवार को ग्रामीणों ने अवैध बालू खनन और उससे उत्पन्न समस्याओं के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि डोंक नदी के विभिन्न घाटों से बालू माफिया लगातार बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से बालू निकाल रहे हैं। इस दौरान ट्रैक्टरों और डंपर जैसे भारी वाहनों से ओवरलोडिंग कर बालू की ढुलाई दिनझ्ररात जारी रहती है, जिससे गांव की छोटी सड़कों पर दबाव बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षमता से अधिक बोझ ढोने वाले वाहनों की निरंतर आवाजाही से गांव की सड़कें समय से पहले जर्जर हो रही हैं। कई जगहों पर सड़क टूट कर गड्ढों में बदल चुकी है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, स्कूल जाने वाले बच्चों की पठन-पाठन भी बाधित...