बांका, सितम्बर 10 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर बालू माफियाओं का तांडव शुरू हो गया है। सोमवार की देर रात अवैध बालू की छापामारी करने आई खनन विभाग की गाड़ी पर माफियाओं ने पथराव कर दिया। मालदेवचट एवं आसपास के ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर मालदेवचक घाट से पिछले एक पखवाड़े से मालदेवचक के अवैध घाट से बालू का खनन कर उसे महंगे दामों में बेचा जा रहा है। शाम होते ही एक दर्जन ट्रैक्टर नदी में पहुंच जाते हैं तथा पूरी रात बालू का उठाव करते रहते हैं। सूत्र बताते हैं कि इन सभी ट्रैक्टर के मालिक मैनेज के नाम पर प्रतिदिन हजारों रूपए देते हैं तथा बेधड़क बालू का उठाव करते हैं। सोमवार की रात में खान निरीक्षक रीना कुमारी अवैध खनन रोकने के लिए छापामारी करने पहुंचीं तथा बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा लेकिन चालक ने ...