भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। गोराडीह इलाके के चांदन नदी के किनारे बसे गांवों के लोग बालू माफिया की करतूत का खामियाजा भुगत रहे। इस इलाके में जगदीशपुर से लेकर गोराडीह से चांदन नदी में जगह-जगह बालू का अवैध खनन होता रहा है। इसकी वजह से ट्रैक्टर को नदी में ले जाने के लिए बांध काटा जाता है और अभी उसी कट को चौड़ा करते हुए चांदन आसपास के गांवों पर आफत बनकर टूटी है। जन संसाधन विभाग के अधिकारियों की मानें तो चांदन के बांध की इस स्थिति को लेकर कई बार आसपास के थाने को सूचित भी किया गया है। बांध निरीक्षण के दौरान कई बार बिना नंबर वाले ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई देखी गई है। लोगों की काउंसलिंग भी की गई है, लेकिन ऐसे लोग मानते नहीं हैं और उसकी वजह से बांध की यह स्थिति है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि कुछ...