उन्नाव, जून 14 -- उन्नाव, संवाददाता। हसनगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग खपुरा मुस्लिम गांव के पास शनिवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में ममेरे भाइयों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक डंपर लेकर भाग गया। पुलिस ने पीछा करके चालक को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज के रहने वाले राजेंद्र का दस वर्षीय बेटा विमल गौतम अपनी बुआ के बेटे विशाल गौतम (19) पुत्र त्रिलोकी के संग बाइक से लखनऊ के घुरघुरी तालाब नागेश्वर दूध मंडी में दूध लेने जा रहा था। लखनऊ बॉर्डर खपुरा मुस्लिम गांव के पास ही पहुंचा था कि मौरंग लादकर आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में विमल बाइक से उछल कर सड़क पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। वही लखनऊ थाना काकोरी क्षेत्र के घुरघुरी तालाब निवासी विशाल घायल हो...