आरा, जून 24 -- -सड़क किनारे बालू भंडारण करने से हो रही परेशानी -बालू भंडारण वालों के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं संदेश, संवाद सूत्र। भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र में भंडारण किये गये बालू की बिक्री के दौरान सड़क पर वाहनों की पार्किंग करने से भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक और अजिमाबाद थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव से लेकर ननौर पुल तक सड़क पर बेतहाशा जाम लग रहा है। दोनों जगहों पर नियम-कानून को ताक पर रखकर सड़क के काफी नजदीक तक बालू भंडारण का पहाड़ खड़ा किया गया है। नासरीगंज-सकड्डी सड़क पर ट्रक चालकों की ओर से भंडारण स्थल के करीब आगे बढ़ने को लेकर चार कतार में वाहन लगा दिये जा रहे हैं। इससे सड़क पर घंटों जाम लग जा रहा है। जाम के कारण यात्री बसें घंटों जाम में फंस जा रही हैं, जिससे सवारियों को भारी फजीहत क...