आरा, सितम्बर 1 -- -सड़क किनारे बालू भंडारण करने से हो रही परेशानी -बालू भंडारण वालों के पास नहीं है पार्किंग की व्यवस्था संदेश, संवाद सूत्र। भोजपुर जिले का सकड्डी-नासरीगंज एसएच 81 जाम का केंद्र बन गया है। यह सड़क अक्सर जाम की चपेट में रहती है। सकड्डी से लेकर चांदी, अखगांव, संदेश, अजीमाबाद, ननौर तक हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। कभी-कभी तो जाम इतना विकराल हो जाता है कि सहार पुल तक जाम लग जाता है। इस सड़क पर जाम का मुख्य कारण बालू लदे वाहनों का आवागमन होना है। संदेश थाना क्षेत्र में इस समय जाम का मुख्य कारण बालू भंडारण के कारण हो रहा है। भंडारण की बिक्री के दौरान सड़क पर बालू लदे वाहनों की पार्किंग करने से भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। संदेश थाना क्षेत्र के नरायणपुर, चिल्होस, संदेश, काजीचक, सरैंया, खण्डोल, एवं अजिमाबाद थाना क्षेत्र क...