चंदौली, अगस्त 4 -- चंदौली, संवाददाता। बिहार राज्य से जिले में बालू पास कराने के नाम पर जमकर अवैध वसूली की जा रही है। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस प्रशासन ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है। सैयदराजा पुलिस ने बालू पास कराने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले अभियुक्त को बरठी कमरौर ओवर ब्रिज स्थित अंडर पास से गिरफ्तार किया है। इस मामले का खुलासा सदर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में किया। उन्होंने बताया कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबिर की सूचना के आधार पर रविवार को एनएच-2 हाइवे पर स्थित ग्राम बरठी कमरौर ओवरब्रिज के अंडर पास से थाने में पंजीकृत मुकदमें में संबंधित वांछित अभियुक्त खेदाई नरायनपुर निवासी अखिलेश यादव को धर दबोचा। ...