कोडरमा, जून 24 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। एनजीटी द्वारा घाटों से बालू उठाव पर रोक के बाद सरकारी योजनाओं समेत कई निजी आवास निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। प्रखंड में संचालित अबुआ व प्रधानमंत्री आवास के कई योजना चल हैं। वितीय वर्ष 2023-24 में अबुआ आवास के 292 व 2024-25 में 373 योजना जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2024-25 में 327 आवास योजना का कार्य चल रहा है। ऐसे में बालू की किल्लत से आवास निर्माण का कार्य प्रभावित हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...