कोडरमा, मई 18 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर के केटीपीएस में 1600 मेगावाट बिजली उत्पादन का निर्माण चल रहा है। ऐसे में बालू की आवश्यकता है। स्थानीय लोगों को आपत्ति है कि बाहर के लोगों को यह बालू का ठेका क्यों दिया गया है। इसी बात को लेकर दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हुआ। एक पक्ष से बरही के विधायक के समर्थक और दूसरे पक्ष से बरकट्ठा के विधायक के समर्थक हैं। अब इस मामले को लेकर दोनों विधायक एक दूसरे पर आरोप भी लगा रहे हैं। बरही के विधायक मनोज कुमार यादव का कहना है कि यहां जमीन बरही वालों की भी है। उन्हें भी हक मिलना चाहिए। वहीं दूसरी ओर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव का कहना है कि सबसे पहले स्थानीय एवं विस्थापित लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में 800-800 मेगावाट की लगायी जाएगी दो यूनिट कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के 1600 मे...