गोरखपुर, अप्रैल 17 -- हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी थाना क्षेत्र के गीडा सेक्टर 27 में बालू न खरीदने पर रंगदारी मांगने पहुंचे बिना नंबर की बाइक से तीन बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। लोगों के खदेड़ने पर जान-माल की धमकी देते हुए भाग निकले। थाना क्षेत्र के सियर गांव के सत्येंद्र शुक्ला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी एसोसिएट चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज की चेयरमैन हैं। उन्हें गीडा के सेक्टर-27 बी-24 प्लाट आवंटित है, जिसमें निर्माण कार्य के लिए सूर्या यादव से एक ट्रक बालू खरीदा था, जिसका विरोध कर रहे हमलावरों ने कहा कि यह हमारा क्षेत्र है यहां कोई और बालू नहीं बेंच सकता। एक ट्रक बालू की कीमत रंगदारी मांगने लगे, विरोध करने पर हमला कर दिया। मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी थानाध्यक्ष सत्यदेव ने बताय...