गढ़वा, अप्रैल 20 -- डंडई, प्रतिनिधि। बीडीओ देवलाल करमाली ने दलबल के साथ शनिवार को बालू तस्करी के खिलाफ सघन अभियान चलाया। उस दौरान अवैध तरीके से बालू उठाव और परिवहन करने वाले स्थलों को चिन्हित करते हुए बालू घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य रूप से प्रखंड के यूरिया नदी बालू घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर बालू का ढेर पाया गया। उसे लेकर मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी ली। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध बालू भंडारण, उठाव और परिवहन के दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई होगी। बीडीओ को ग्रामीणों ने बताया कि लोग घर बनाने के लिए नदी किनारे बालू इकट्ठा किए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि डंडई गांव होते हुए हर दिन ट्रैक्टर और टिपर से बालू की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। उनकी बात सुनकर बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अवै...