भागलपुर, जून 27 -- बरहट। कहावत है जब किसी चीज की अति हो तो वह दूसरों के लिए समस्या बन जाती है। ठीक ऐसा ही मामला अब बालू डंप के मामले में मलयपुर लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के बाबा ढाबा चौक, बायपास एवं उसके आसपास देखने को मिल रही है। यहां सुबह से शाम तक सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रक चालक सड़क के दोनों किनारे बालू लदे तथा खाली ट्रक खड़ा करते हैं।बीच सड़क पर दोनों ओर से गाड़ियों का आना जाना होता है जिस कारण प्रायः बाबा ढाबा एवं बायपास रोड पर जाम की स्थिति रहती है।इस जाम के कारण अब स्थानीय लोगों को परेशानी होने लगी है। उन्हें हर समय डर सताते रहता है कि इस जाम व सड़कों पर अत्यधिक दवाब के कारण कोई हादसा न हो जाए। आधा किलोमीटर के दायरे में बना है छह बालू डंप - बाबा ढाबा चौक व बायपास रोड में आधा किलोमीटर के दायरे में छह बालू डंप बनाया गया ...