जमुई, अक्टूबर 6 -- बरहट। निज संवाददाता मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के बाबा ढ़ाबा चौक के पास बालू डंपिंग यार्ड के कारण एनएच 333 सड़क पर थोड़ी बारिश के कारण कीचड़ जमा हो गया है। इस फिसलन भरी कीचड़ में कई मोटरसाइकिल चालक गिरकर घायल हो गए हैं। अब यह किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि सड़क पर फिसलन हो गया है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बालू संवेदक प्रणय प्रसून राम द्वारा सड़क किनारे बालू डंप किया गया था। रोजाना यहां से हाईवा और ट्रैक्टरों के माध्यम से बालू लोडिंग होती है जिससे सड़क के किनारे गहरे गड्ढे बन गए हैं और कीचड़ पूरे मार्ग पर फैल गया है। वाहन चालकों को फिसलन का अंदाजा न होने के कारण वे तेज गति से आते हैं और कीचड़ में फंसकर गिर जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बालू संवेदक द्वार...