लातेहार, नवम्बर 3 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ प्रखंड के बालू गांव में रविवार को पारंपरिक बालू जतरा मेला का शुभारंभ उत्साहपूर्वक हुआ। मेला का उद्घाटन मनिका विस क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष सह पश्चिम कांग्रेस मंडल अध्यक्ष कर्मदेव भगत ने विधायक का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया। विधायक श्री सिंह ने उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे पारंपरिक मेले हमारी संस्कृति और आपसी सौहार्द का प्रतीक हैं। यह हमें एक-दूसरे के करीब लाते हैं और ग्रामीण जीवन में आनंद एवं आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बनते हैं। उन्होंने कहा कि बालू जतरा मेला वर्षों से यहां की पहचान रहा है और इसे सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष कामेश्वर यादव,पूर्व जिला अध्यक...