धनबाद, अक्टूबर 1 -- धनबाद, रविकांत झा पटना, सारण और भोजपुर के बालू घाटों से बालू के अवैध खनन कर करोड़ों रुपए की कमाई मामले में ईडी की टीम ने 13,283 पन्नों में चार्जशीट की डायरी तैयार की है। पटना हाईकोर्ट ने धनबाद के बालू सह शराब कारोबारी पुंज कुमार सिंह की जमानत के आदेश में इसका उल्लेख किया है। कोर्ट ने 18 सितंबर को पुंज सिंह को पीएमएलए के मामले में जमानत दी। पुंज सिंह 19 सितंबर 2024 से ही पटना के बेऊर जेल में बंद थे। पटना हाईकोर्ट के जस्टिस चंद्रशेखर झा ने जमानत आदेश में लिखा है कि अभी तक इस कांड में चार्जशीट व डायरी में 149 गवाहों की गवाही और 221 अलग-अलग तरह के साक्ष्य पेश किए गए हैं। ईडी ने 15 मार्च 2023 को मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटिज प्राइवेट लिमिटेड और इसके डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले में पुंज सिंह के अलावा पटना के अशोक ...