लातेहार, अप्रैल 30 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला पंचायत के ग्राम पोखरीखुर्द स्थित छेचानी बालू घाट से चालान के अभाव में छठे दिन भी बालू का उठाव नहीं हो सका। इससे विभिन्न योजनाओं के लाभुकों की परेशानियां और बढ़ गईं। लाभुकों को उम्मीद थी कि चालान उपलब्ध होने के बाद 30 अप्रैल से बालू का उठाव शुरू हो जाएगा। अप्रैल के आखिरी दिन भी चालान उपलब्ध नहीं कराया गया। उन्हें खासकर इस बात की चिंता बेहद सताने लगी है कि आगामी 15 जून से एनजीटी प्रभावी होने से बालू का उठाव नहीं हो पाएगा। इधर बेतला की मुखिया मंजू देवी ने कहा कि बहुत जल्द चालान उपलब्ध होने की संभावना हैं। यहां बता दें कि चालान के अभाव में छेचानी बालू घाट से गत 25 अप्रैल से बालू का उठाव बंद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...