लातेहार, नवम्बर 4 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में बालू घाट चालू नहीं होने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी एवं गैर सरकारी निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। गरीब परिवारों को सरकारी आवास बनाने में भारी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और खनन विभाग से मांग किया है कि बालूमाथ क्षेत्र के चिन्हित नदी घाटों से बालू उठाव के लिए चालान प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए। ताकि निर्माण कार्य सामान्य रूप से शुरू हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...