आरा, दिसम्बर 20 -- -चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव बालू घाट पर 20 अक्टूबर 2023 को हुई थी घटना -दो पक्षों की गोलीबारी में एक की हुई थी मौत, पांच लोगों को लगी थी गोली आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के चांदी थाने की पुलिस की ओर से खनगांव बालू घाट पर फायरिंग और युवक की हत्या में पिछले दो साल से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। वह सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी सियाराम पांडेय का पुत्र मनोज पांडेय है। उसे शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष राकेश रोशन के नेतृत्व में पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार 20 अक्टूबर 2023 को चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव बालू घाट पर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी। उसमें एक पक्ष के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी मनोज सिंह के 22 वर्षीय पुत्र हर्षित...