लातेहार, मार्च 7 -- बेतला प्रतिनिधि। बरवाडीह थाना क्षेत्र के बेतला पंचायत स्थित औरंगानदी छेचानी बालू घाट (ग्राम पोखरीखूर्द) पर बीते बुधवार को बालू का अवैध उठाव और परिवहन करने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और पलामू जिले के पेशेवर कारोबारियों के साथ तीखी नोंकझोंक होने की खबर है।जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार की शाम घाट से ट्रैक्टर में बालू का अवैध उठाव करने का ग्रामीण गुड्डू सिंह,संगीता देबी आदि के द्वारा विरोध किए जाने पर पेशेवर कारोबारियों के साथ तीखी नोंकझोंक हो गई। इस दौरान कारोबारियों ने खुद का प्रशासन और राजनीति में ऊंची पकड़ होने का हवाला देते बालू-उठाव का विरोध करने या इसकी सूचना किसी अन्य को देने पर उन्हें अच्छी तरह से सबक सिखाने और समूल नष्ट कर-करा देने की सीधी धमकी दे डाली। जिससे सहमें ग्रामीणों ने विरोध करना बंद कर दिया और कारोबारी ...