आरा, जनवरी 14 -- -भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र से मंगलवार की शाम पकड़ा गया आरोपित -कोईलवर थाने के कमालुचक गदहिया बालू घाट पर मई 24 में हुई थी घटना आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के कोईलवर थाने की पुलिस ने चर्चित दोहरे बालू घाट हत्याकांड में करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। वह कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक गांव निवासी लाल बिंद का पुत्र रंजीत बिंद है। उसे मंगलवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ और कांड के अनुसंधान में रंजीत बिंद का नाम आया था। पुलिस अधीक्षक राज की ओर से बुधवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। बता दें कि कोईलवर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में स्थित कमालुचक गदहिया बालू घाट पर एक मई 2024 की रात वर्चस्व एवं रंगदारी को लेकर दो गुटों के बीच ज...