हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 31 -- बिहार के अनिलामित और प्रत्यर्पित बालू घाटों की छोटे-छोटे भाग में बांटकर नीलामी होगी। बालू घाटों के खाली रहने से हो रहे राजस्व नुकसान को देखते हुए खान एवं भूतत्व विभाग ने नयी योजना तैयार की है। उप मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री विजय सिन्हा ने इसको लेकर जिला खनन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बंदोबस्तधारियों ने बालू घाटों की बंदोबस्ती लेने के बाद उसे सरेंडर (प्रत्यर्पित) कर दिया है। जमुई जिले के 45 में छह घाट सरेंडर कर दिए गये हैं। साथ ही औरंगाबाद के 61, जहानाबाद के 12, रोहतास-नालंदा के आठ-आठ, भोजपुर के छह घाट समेत कुल 147 बालू घाट की नीलामी विभिन्न कारणों से लंबित है। इसके बावजूद इन घाटों से अवैध खनन जारी है। उन्होंने कहा कि अगर इन घाटों की बड़े स्तर पर बंदोबस्ती संभव नहीं हो पा ...