धनबाद, मई 10 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कैटेगरी टू के बड़े बालू घाटों को जिलास्तर पर नीलामी करने के झारखंड कैबिनेट के निर्णय से अब बालू घाटों की जल्द नीलामी के आसार हैं। वैसे बालू घाटों की नीलामी होने के बाद भी अगले चार-पांच माह लोगों को फायदा नहीं मिलेगा। मध्य जून से एनजीटी प्रतिबंध लग जाएगा। इसके बाद सितंबर तक बालू का उठाव नहीं हो पाएगा। यानी इस मानसून भी बालू तस्करों की चलेगी। बालू के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। धनबाद के कैटेगरी टू के नौ बालू घाटों की डीएसआर रिपोर्ट पहले ही तैयार कर जेएसएमडीसी को नीलामी के लिए भेज दी गई है। अब जिलास्तर पर नीलामी के निर्णय से फाइल खनन विभाग को लौटायी जाएगी। धनबाद में ही नौ घाटों की नीलामी होगी। वैसे खनन विभाग के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि कैबिनेट के निर्णय संबंधी पत्र आने के बाद ही बालू घाटों की नीलामी...