नवादा, मई 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बालू घाटों की नीलामी के लिए एक भी आवेदन खनन विभाग को नहीं प्राप्त हुआ। 26 मई को ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख थी। जिले के तीन बालू घाट समूहों की ऑनलाइन नीलामी 02 जून 2025 को ई-ऑक्शन प्रक्रिया के माध्यम से होनी थी। इसके लिए 26 मई तक ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन फार्म व साथ में शुल्क व दस्तावेज जमा करना था। जिन तीन बालू घाटों की नीलामी होनी थी उनमें कादिरगंज में सकरी नदी पर स्थित जमुआवां पटवासराय बालू घाट ब्लॉक नंबर-05, वारिसलीगंज में सकरी नदी पर स्थित मिल्की/चिलौंगिया बालू घाट समूह ब्लॉक नंबर-06 एवं नारदीगंज में ढाढर नदी पर स्थित प्रतापपुर बालू घाट व मनि डाक स्थान बालू घाट ब्लॉक नंबर-09 शामिल थे। बालू घाटों की बंदोबस्ती अगले पांच वर्षों के लिए होनी थी। मिल्की/चिलौंगिया बालू घाट...