लातेहार, सितम्बर 3 -- लातेहार,संवाददाता। जिले में कैटेगरी-॥ बालू घाटों की ई-निलामी प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को अपर समाहर्ता रामा रविदास की अध्यक्षता में प्री बीड मिटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट के आलोक में लातेहार जिला अंतर्गत चिन्हित बालू घाटों की आरक्षित मात्रा एवं आरक्षित मूल्य पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिभागियों को निविदा से संबंधित दिशा-निर्देशों एवं आवश्यक शर्तों की जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि निविदा प्रक्रिया झारखण्ड रेत खनन नियमावली-2025 के प्रावधानों के अनुरूप होगी। बालू घाटों के संचालन हेतु पर्यावरणीय स्वीकृति सहित सभी वैधानिक स्वीकृतियों का अनुपालन अनिवार्य रहेगा। आरक्षित मूल्य का 10 प्रतिशत ईएमडी के रूप में तथा अंतिम वार्षिक खनन मूल्य का 10 प्रतिशत पॉरफेंस सिक्‍यूरिट‍ि के रूप में जमा करन...