सिमडेगा, अगस्त 28 -- सिमडेगा। जिले के बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन इसको लेकर जिले की गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है और यह धीरे इसको लेकर विवाद भी खड़ा होना शुरू हो गया है। प्रशासन द्वारा जारी की गई कथित अंतिम सूची के अनुसार जिले के 14 बालू घाटों को जोड़कर 198.39 हेक्टेयर क्षेत्रफल का एक बड़ा पैकेज तैयार किया गया है। इसमें दक्षिण कोयल, शंख, गिरमा और पालामाडा नदी के घाट शामिल हैं। इस पैकेज का ग्रुप रिज़र्व प्राइस 35.61 करोड़ रुपये तय किया गया है। जबकि कुल आरक्षित मात्रा लगभग 2.78 करोड़ सीएफटी यानी घनफीट आंकी गई है। इस बार घाट की नीलामी 35.61 करोड़ रुपए से शुरू होगी। प्रशासन द्वारा जारी बालू घाटों की नीलामी की इस सूची में बानो प्रखंड के गोर्रा, रामजल, लाटाकेल और कोनारोवा बालू घाट शामिल हैं। इसी तरह के ठेठईटा...