कुशीनगर, मई 14 -- कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के बाक खास विरवट कोनहवलिय गांव के सामने नारायणी नदी के तट से बिना वैध परमिशन के सफेद बालू का खनन हो रहा है। इससे राजस्व की क्षति होने के साथ ही बंधे की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती जा रही है। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बाक खास विरवट कोन्हवलिय के सीमा क्षेत्र के सामने नारायणी नदी में बंधे से कुछ ही दूरी पर सफेद बालू का खनन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बिना वैध पट्टे के ही खनन किया जा रहा है, जिससे राजस्व की क्षति होने के साथ ही बालू खनन से बंधे की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती जा रही है। शाम होते ही बालू खनन कर ट्रैक्टर ट्रालियों के द्वारा ढुलाई होने लगता है। ट्रैक्टर चालक बालू लादने के बाद तेज रफ्तार से गांव विरवट कोन्हवलिय, जवहीं मलही एहतमाली, गौरहा बाजार सहित अन्य गांवों के पतल...