सुपौल, फरवरी 20 -- किशनपुर, एक संवाददाता। पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर नदी किनारे बालू का अवैध खनन जारी है। तेजी से हो रहे बालू खनन से तटबंध पर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले नदी इस इलाके से काफी दूर होकर बहती थी, लेकिन अवैध खनन के कारण नदी का रास्ता बदल गया है। अब नदी गांव के घर के काफी करीब आ गई है। अवैध खनन का नतीजा है कि कोसी ने तटबंध किनारे बसे कई गांव को अपनी गोद में समेट लिया है और अब कई गांव के पास तटबंध से सटकर बह रही है। अवैध खनन माफियाओं की मनमानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रात के अंधेरे में ही नहीं दिन के उजाले में भी बालू का खनन चलता रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि बालू का अवैध खनन दिन-रात चलता है। कहा कि जेसीबी मशीन से लगभग 10 से 15 फीट गड्डा कर बालू को निकाला जा रहा है, लेकिन कभी भी अधिकारी इधर झा...