कौशाम्बी, दिसम्बर 18 -- मंझनपुर, संवाददाता अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा (एआईकेएमएस) ने बालू खनन में मशीनों के इस्तेमाल पर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को मजदूरों ने झंडा बैनर लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही मशीनों को बंद कराने के अलावा अन्य कई जरूरी समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। एआईकेएमएस के महासचिव फूलचंद्र निषाद के नेतृत्व में यमुना तराई में रहने वाले मजदूर बड़ी संख्या में गुरुवार को जिला मुख्यालय में इकट्ठा हुए। प्रदर्शन करने के बाद मजदूर कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम को संबोधित ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर महासचिव ने डीएम को बताया कि यमुना से खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। मशीनों के इस्तेमाल पर रोक है, इसके बावजूद बालू घाटों में मशीनों का प्रयोग हो रहा है। इससे मजदूरों का रोजगार छिन गया है। इसी तरह दीनदयाल उपाध्याय ग्र...