कन्नौज, मई 1 -- कन्नौज, संवाददाता। बालू खनन की साईट पर काम कर रहा युवक गंगा नदी में स्नान करने के दौरान अचानक गहरे पानी मे डूब गया। काफी प्रयास के बाद स्थानीय गोताखोरों ने जैसे तैसे उसे तलाश कर बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है वह पोकलैंड मशीन का चालक था और साईट पर काम करने आया था। गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलेसर घाट के पास बालू खनन की साईट है। यहां खनन की साईट पर लगी जेसीबी एवं पोकलैंड मशीन का चालक रोहित गौड़ पुत्र राजेश निवासी ग्राम कैसला बेला दोहरीघाट जिला मऊ अपने साथियों के साथ बुधवार की दोपहर गंगा में स्नान कर रहा था। इस दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया रितेश को डूबता देख साथियों में चीख पुकार मच गई। तभी मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने रितेश की ...