कोडरमा, मई 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। बांझेडीह केटीपीएस में 800-800 मेगावाट की दो यूनिट निर्माण कार्य में बालू सप्लाई मामले में बलराम राणा डूमरडीहा चौक निवासी के बयान पर जयनगर थाना में मंगलवार को एक और केस दर्ज किया गया है। बलराम राणा ने अपने बयान में बताया कि 16 मई की रात करीब 10 बजे डूमरडीहा चौक पर बरही विधायक मनोज यादव के साथ महावीर चाय की दुकान पर बैठे थे। विधायक से अपनी समस्या को लेकर बात कर रहे थे। इसके बाद विधायक मनोज यादव जाने के लिए अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ रहे थे तभी अरुण यादव, सुभाष यादव दोनों अपने हाथ में ईट पत्थर विधायक मनोज यादव के ऊपर चलाने लगे। तब तक पीछे से राजू यादव, राजेश यादव, संजय साव (हड़ाई),मनोज यादव चरकी पहरी समेत 40 से 50 अज्ञात लोग भी पत्थर चलाने लगे। अचानक इस घटना को देखते हुए विधायक मनोज यादव गाड़ी में बैठ कर जवान...