लातेहार, जून 10 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में बालू का अवैध भंडारण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बरवाडीह सीओ मनोज कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न नदी घाटों से अंधाधुंध बालू का उठाव किया गया है। कुछ स्थानों पर बालू का अवैध भंडारण होने के बारे में सूचना मिल रही है। उसकी जांच बहुत जल्द की जाएगी। जांच में बालू का अवैध भंडारण होने की बात सामने आने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। इस लोकेशन के बारे में पता लगाया जा रहा है कि किस जगह बालू का अवैध भंडारण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...