पलामू, फरवरी 25 -- मेदिनीनगर/पाटन, हिटी। जिले पाटन थाना क्षेत्र के साकनपीढ़ी गांव में सोमवार के सुबह में बालू व्यवसाईयों ने पुलिस दल पर लाठी डंडा से हमला कर दिया। इस हमले में पाटन थाना प्रभारी लालजी एवं एक अन्य हवलदार जख्मी हो गये हैं। बाद में दोनों लोगों ने स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। पाटन थाना प्रभारी लाल जी ने बताया कि अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त करते हुए सात लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। सोमवार को सुबह में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पाटन थाना क्षेत्र के साकन पीढ़ी गांव होते हुए अवैध बालू लदा ट्रैक्टर गुजर रही है। इसी आलोक में प्रशिक्षित डीएसपी राजेश यादव से नेतृत्व में थाना प्रभारी सहित सात एक के पार्टी मौके पर पहुंची जहां एक ट्रैक्टर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर गांव की ओर जा रही थी। पुलिस पा...