सिमडेगा, अक्टूबर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले के 14 बालू घाटों के आवंटन के लिए ई-नीलामी के लिए आमंत्रित निविदा को सोमवार को खोला गया। डीसी के निर्देश पर एसी ज्ञानेंद्र की अध्यक्षता में गठित टीम ने निविदा खोला। जिला खनन पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि यह नीलामी प्रक्रिया दूसरी बार आयोजित की गई, परंतु दुसरी बार भी किसी भी संवेदक द्वारा निविदा प्रक्रिया में भाग नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आगे की कार्रवाई और आवश्यक दिशा-निर्देश के लिए विभागीय स्तर पर पत्राचार किया जाएगा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...