आरा, जुलाई 5 -- आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में नए खनन पदाधिकारी के रूप में विधिवत पदभार लेते हुए कुमार गौरव ने जिले में बालू के अवैध धंधे पर पूरी तरह रोक को प्राथमिकता बताया। कहा कि बालू के अवैध खनन के साथ अवैध ढुलाई पर भी पूरी तरह रोक रहेगी। जिले में अवैध धंधेबाजों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। इसके अलावा सभी घाटों की निलामी पूरी कराने के साथ संचालन कराना भी जरूरी है। जिले में हर जगह आसानी से बालू की आपूर्ति कराने के साथ जाम से मुक्ति दिलाने का प्रयास रहेगा। खनन कार्यालय में तत्कालिन खनन पदाधिकारी राजेश कुशवाहा ने प्रभार देने के साथ विभागीय कर्मियों से विदाई ली। कर्मियों ने भावुक मन से उन्हें विदाई दी। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...