जहानाबाद, जनवरी 1 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र में एक बार फिर से अवैध बालू कारोबारियों का धंधा द्रुत गति से बढ़ा है। थाना क्षेत्र के दक्षिणी भाग से लेकर उतरी सीमा तक रात भर बालू कारोबारियों की कार्रवाई चलने लगी है। बगैर लाईट जलाए अंधेरे में ट्रैक्टरों से बालू का उठाव चल रहा है। मुख्य रूप से मृत मुहाने नदी में सलेमपुर, धवलबिगहा, कंदौल ,वलीपुर, नारायणपुर, भगवानपुर, त्रिलोकी बिगहा, निर्माणी मठ में धंधा खुब फल फूल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक इस धंधे में तेजी आना पुलिस प्रशासन की या तो निष्क्रियता है या फिर विफलता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...