आरा, जून 21 -- -डीएम ने कहा : बालू के अवैध खनन और ढुलाई करने पर होगी कठोर कार्रवाई आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में बालू खनन बंद होने और स्टॉक बालू की बिक्री शुरु होने के बाद पहली बार रात को डीएम और एसपी अवैध बालू खनन के साथ ढुलाई को लेकर बालू के स्टॉक का निरीक्षण करने निकले। बालू स्टॉक वाले जगह सोन किनारे कोईलवर से चांदी होते संदेश तक के बालू स्टॉक वाले स्थलों पर डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी राज ने संयुक्त रुप से औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम रश्मि सिन्हा, खनन पदाधिकारी राजेश कुशवाहा और खनन इंस्पेक्टर आर्या मिश्रा मौजूद थीं। डीएम ने कहा कि जिले में बालू के अवैध खनन के साथ अवैध रूप से ढुलाई करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से ही डीएम और एसपी के नेतृत्व में रात को औचक निरीक्षण किया गया। इस द...