गिरडीह, मई 26 -- जमुआ। जमुआ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेरहाबाद के परिसर में रविवार को बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि गौतम सागर राणा ने की। मौके पर उन्होंने कहा कि बालू हम ग्रामीणों की मूल संपति है। इसे बचाना हमारी जिम्मेवारी है। इस पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों में हो रहे अवैध उत्खनन पर प्रशासन को रोक लगाना चाहिए। सरकार को इससे करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। बैठक में प्राकृतिक संपदा बचाव को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई वहीं लोगों ने अपनी अपनी बातों को रखा और सभी ने इस अभियान को लेकर लिखित समर्थन भी किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में पंचायत स्तरीय बालू बचाव संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा। अन्य प्रखंडों में बालू के निर्यात को पूर्...