सिमडेगा, अगस्त 25 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। विधायक बिक्सल कोनगाड़ी ने सोमवार को सदन में सोमवार को जिले में हो रही बालू की हो रही किल्लत पर सवाल उठाया है। विधायक ने कहा कि जिले के लोगों को बालू नहीं मिलने के कारण कई कार्य प्रभावित हो रहे है। विधायक ने सरकार से बालू घाट से बालू उठाव के संबंध में जानकारी मांगी। विधायक के सवाल पर बताया गया कि जिले में पांच बालूघाट एवं पांच भण्डारण अनुज्ञप्ति धारक हैं, जिनके माध्यम से बालू उपलब्ध कराया जा रहा है। जो कैटेगरी एक में आता है और कैटेगरी दो के 16 घाटो में सात घाटो का एकरारनामा निष्पादित किया गया है। एक घाट का पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त है लेकिन सीटीओ अप्राप्त है। बताया गया कि वर्तमान में एनजीटी को लेकर नदी से बालू उठाव बंद है। विधायक ने पूछा डिग्री कॉलेज में कब से शुरु होगी पढ़ाई विस सत्र में विधायक ...