प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- प्रयागराज। चार महीने से ठप रहे फाफामऊ सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य फिर से शुरू हुआ है। पुल निर्माण के अंतर्गत गंगा पर तीन सौ मीटर के शेष कार्य को पूरा करने के लिए बालू का टीला बनाया जा चुका है। इस टीले के जरिए पुल के ऊपरी हिस्से में कुल 21 सेगमेंट (सुपर स्ट्रक्चर) रखे जाने हैं। जिसे सिंगला कंपनी ने मई के आखिरी सप्ताह तक रखने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह पुल मलाक हरहर से स्टेनली रोड के बीच 9.9 किमी लंबाई का बनाया जा रहा है। इसकी गंगा पर लंबाई 3.89 है, जिसमें तीन सौ मीटर की दूरी का निर्माण कार्य शेष बचा हुआ है। इस पर सेगमेंट रखा जाना था लेकिन जुलाई के पहले सप्ताह में गंगा में बाढ़ की वजह से रोकना पड़ा था। पुल का निर्माण कार्य मई 2026 तक पूरा किया था, इसके लिए बाढ़ के दौरान फ्लोटिंग बैराज के जरिए सेगमेंट रखने की ...