लोहरदगा, अक्टूबर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को उपायुक्त डा कुमार ताराचंद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उपायुक्त ने सहायक जिला खनन पदाधिकारी को जब्त किए गए बालू की नीलामी नियमानुसार कराने का निर्देश दिया। जिला खनन अधिकारी द्वारा बीते तीन माह के दौरान जिला में अवैध रूप से बालू का भण्डारण और परिवहन के मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी दी गयी। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में एनजीटी के आदेश लागू हैं। जिसका अक्षरशः पालन किया जाना है। किसी भी परिस्थिति में एनजीटी आदेशों का उल्लंघन न हो। इस दौरान किसी भी तरीके से बालू का उठाव, परिवहन नहीं हो, इसका पालन करायें। सभी अंचलाधिकारियों व संबंधित थाना प्रभारियों को भी बालू का उठाव व परिवहन रोकने के सख्त निर्देश दिये गये।कंपनी को शहर में वायु की गुण...