बदायूं, अक्टूबर 1 -- उझानी। क्षेत्र के गांव पलिया वन क्षेत्र में अवैध रूप से बालू खनन कर रहे ग्रामीणों ने वनरक्षक पर सरिया से जानलेवा हमला कर दिया। वनरक्षक ने भाग कर जान बचाई । मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर बालू भरे डनलप छोड़कर फरार हो गए। डनलप को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और वनरक्षक की तहरीर पर तीन हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 27 सितंबर की शाम वनरक्षक वीकेंड कुमार वन दरोगा अमित कुमार के साथ पलिया वन क्षेत्र में गस्त पर थे। इस दौरान वन क्षेत्र से ही तीन ग्रामीण डनलप में बालू लाद कर ले जा रहे थे। जिसे रोकने पर ग्रामीण सरिया लेकर वन रक्षक पर हमलावर हो गए। वनरक्षक ने भाग कर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वनरक्षक वीकेंद्र कुमार की तहरीर पर गांव चौसिंगा निवासी विनेश पुत्र बृजपाल, राजू पुत्र सु...