लातेहार, सितम्बर 23 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह की छेन्चा पंचायत अंतर्गत टिकुआ कोयल नदी से बालू का अवैध उत्खनन होने के मामले को डीएमओ नदीम सफी ने गम्भीरता से लिया है। इसकी जांच करने की बात कही है। बता दे कि धंधेबाज करीब डेढ़ महीने से उक्त नदी से रात से लेकर सुबह तक भारी मात्रा में बालू का उत्खनन करते हैं। रोज लगभग दो हजार सीएफटी बालू का अवैध खनन होने की बात कही जा रही है। अवैध उत्खनित बालू को धंधेबाज बरवाडीह खुलेआम ले जाकर ठिकाने लगा रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही है। सूचना यह भी है कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टरो की आवाज से ग्रामीणों को रात में सोना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों में इसे लेकर रोष भी बढ़ता जा रहा है। इधर डीएमओ मो़ नदीम सफी ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है। उस नदी से बालू का अवैध उत्खनन मामले की जांच कराई जा रही है। जांच...