बांदा, नवम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली हटाने को लेकर हुए विवाद में बालू कारोबारियों ने ननिहाल आये युवक और उसके परिजनों को मार पीट कर जख्मी कर दिया। आरोप है कि किशोरी को घसीट कर खेतों की तरफ ले गए। उसके साथ छेडखानी की। शाम को गांव के करीब एक सैकड़ा लोग कोतवाली पहुंच गए और रिपोर्ट दर्ज करने के साथ घायलों का मेडिकल परीक्षण कराए जाने की मांग की। सीमावर्ती मध्यप्रदेश के गौरिहार थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक अपनी मां और 17वर्षीय बहन ओर साले के साथ सोमवार को अपने ननिहाल करतल चौकी के एक गांव बीमार मामी को देखने आया था। रास्ते में के दरवाजे पर बालू से भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी।उसने मौके पर पहुंच ट्राली हटाने के लिए कहा इससे नाराज दो दर्जन से अधिक लोगो ने गाली गालौज शुरू कर दी। मांफी मांगने के बाद मामला श...