औरंगाबाद, मई 5 -- दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज की अध्यक्षता में सोमवार को एडीपीओ कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें दाउदनगर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष और अंचल पुलिस निरीक्षक उपस्थित रहे। बैठक में एसडीपीओ ने अवैध बालू खनन और शराब कारोबार के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एसडीपीओ ने मिशन 75 के अंतर्गत दर्ज कांडों के समयबद्ध निष्पादन का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाए ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके। महिला एवं बालकों से संबंधित मामलों में त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित करने की बात कही गई। ऐसे मामलों में संवेदनशीलता और सतर्कता बरतने का विशेष निर्...