गया, फरवरी 17 -- इमामगंज पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग नदियों से तीन ट्रैक्टर को बालू उत्खनन करते हुए जब्त किया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रास बिहारी प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दो ट्रैक्टर चपरी गांव के पास मोरहर नदी से और एक ट्रैक्टर को गंगटी गांव के पास सोरहर नदी से जब्त कर थाना लाया गया है। उन्होंने बताया कि गंगटी नदी से उत्खनन करते चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। बाकी दो ट्रैक्टर का चालक भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि तीनों ट्रैक्टर के मालिक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...