शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- खुदागंज। कथित रूप से अवैध बालू उतारकर लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाई में पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि खुदागंज थाना क्षेत्र के बैमियाना गांव निवासी 17 वर्षीय आशीष सिंह ट्रैक्टर चालक अन्नू के साथ बालू उतारने का काम करता था। शनिवार रात बालू उतारने के बाद आशीष ट्रैक्टर-ट्रॉली से घर लौट रहा था। इसी दौरान भुंडी गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में आशीष ट्रॉली के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक अन्नू को चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने परिजनों और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली हटवाई और शव...