लातेहार, नवम्बर 3 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के छेन्चा पंचायत अंतर्गत टिकुआ और करकटिया नदी घाट से समिति द्वारा बालू का उठाव शुरू नही होने से अवैध धन्धेबाजो की चांदी हो गई है। टिकुआ कोयल नदी घाट से धन्धेबाजो के द्वारा बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन कर उसे ठिकाने लगाये जा रहे हैं। तीन महीने से जारी अवैध बालू खनन को रोकने में अधिकारी अब तक सफल नही हो पाए हैं। शनिवार की भी रात से लेकर रविवार को सुबह तक उक्त नदी से उत्खनित अवैध बालू को कई ट्रैक्टरों से ढुलाई कर बरवाडीह में लाया गया। बता दे कि एनजीटी की पाबंदी 15 अक्टूबर के बाद समाप्त हो गई है, लेकिन अब तक समिति का गठन कर बालू का उठाव शुरू नही किया गया है। बताया जाता है कि धंधेबाज इस कोशिश में हैं कि समिति के गठन में और देर हो, ताकि धंधेबाज रात में अवैध बालू का खनन कर लाखों रुपये की काली कम...