लातेहार, नवम्बर 3 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के सीओ लवकेश सिंह ने मुखिया, उपमुखिया और पंचायत सचिव को नामित नदी घाटों से बालू उठाव से प्राप्त राजस्व के आय- व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। सीओ ने आदेश पत्र में कहा है कि लातेहार पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा सूचीबद्ध घाट से बालू उठाव के लिए जो चालान रसीद हस्तगत कराई गई है,प्रति ट्रिप, प्रति ट्रैक्टर , प्रति दिवस ससमय का एक प्रति अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सीओ ने आदेश में कहा है कि प्रत्येक माह के समाप्ति के अंतिम सप्ताह कार्यालय दिवस को बालू उठाव के आय- ब्यौरा से सम्बंधित प्रतिवेदन अचूक रूप से प्रस्तुत करना है। उन्होंने बालू उठाव से प्राप्त राजस्व को लातेहार कोषागार में जमा करने और जमा पर्ची के एक प्रति अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए भी उन्हे...